Paytm Postpaid Kya Hai पेटीएम पोस्टपेड क्या है, पूरी जानकारी

Paytm Postpaid, Paytm Postpaid Kya Hota Hai, यदि आपको समय-समय पर पैसे की समस्या आती है और कुछ दिन के लिए अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से पैसे उधार लेना पड़ता है तो इस तरह की इमरजेंसी के लिए Paytm Postpaid आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम बात करेंगे पेटीएम पोस्टपेड के बारे में, Paytm Postpaid Kya Hai इसके क्या फायदे है, Paytm Postpaid Apply कैसे करें, उम्मीद करता हूँ यह लेख आपको पसंद आएगा।

पेटीएम पोस्टपेड क्या है Paytm Postpaid Kya Hai –

Paytm Postpaid Kya Hai In Hindi
Paytm Postpaid Kya Hota Hai In Hindi

पेटीएम पोस्टपेड, पेटीएम के द्वारा शुरू की गई सर्विस है, जो कि अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें (Buy Now Pay Later) सुविधा देता है।

पोस्टपेड की यह सुविधा पेटीएम के एनबीएफसी पार्टनर, आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड और फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कंपनी लिमिटेड द्वारा दी जाती है।

पेटीएम की यह सुविधा लाइन ऑफ क्रेडिट (छोटे ऑन-डिमांड ऋण) के रूप में उपलब्ध है जिसका उपयोग 1 करोड़ से अधिक वेबसाइटों और व्यापारियों पर ऑनलाइन/ऑफ़लाइन खरीदारी करने के लिए किया जा सकता है।

इसके माध्यम से उपयोगकर्ता, अधिकतम 60,000 रुपये तक का तत्काल क्रेडिट, 30 दिनों तक की ब्याज मुक्त अवधि तक प्राप्त कर सकते हैं।

यूजर इस क्रेडिट का उपयोग खरीदारी, बिल भुगतान, रिचार्ज और टिकट बुकिंग सहित अन्य चीजों के लिए कर सकते हैं।

आपके पोस्टपेड मासिक खर्च का पूरा भुगतान अगले महीने की 7 तारीख से पहले किया जा सकता है।

यदि आपको आए दिन छोटे समय के लिए पैसे की समस्या आती रहती है, तो इस सर्विस का उपयोग कर सकते है।

जब जरूरत हो तो यहाँ से बस कुछ ही क्लिक में पैसे निकाले जा सकते है और महीने के (30 दिनों) अंदर उसे बिना किसी ब्याज के वापस भी कर सकते है।

Paytm Postpaid Benefits In Hindi –

1. यदि कम क्रेडिट स्कोर की वजह से आपका क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जा रहा है, तो भी इस बात के ज्यादा चांस है कि आपको पोस्टपेड की सुविधा मिल जाए।

इसके लिए अप्लाइ करते समय किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है, बस आपका पैन कार्ड आधार से लिंक होना चाहिए और आपके पास वह मोबाईल नंबर उस फोन में लगा हो जिससे अप्लाइ करना चाहते है।

2. यदि आपका एप्लीकेशन अप्रूव हो जाता है तो तुरंत ही इसकी लिमिट मिल जाती है और कुछ ही देर में इसका प्रयोग भी कर सकते है।

3. पोस्टपेड का सही तरीके से प्रयोग करके आप अपना सिबिल स्कोर ठीक कर सकते है और बाद में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाइ कर सकते है।

4. पेटीएम पोस्टपेड पर समय-समय पर काफी अच्छे ऑफर्स देखने को मिलते रहते है, जो कि नॉर्मल पेटीएम पर नहीं मिलते।

5. किसी और बैंक से पेमेंट करने की तुलना में पोस्टपेड से काफी तेजी से पैसे ट्रांसफर होते है, ऐसी जगहों पर जहां जल्दी से पैसे को, बैंक के द्वारा बिना अटके भेजना हो तो पोस्टपेड बेहतर ऑप्शन रहता है।

How to Use Paytm Postpaid Money –

जब भी आपको पोस्टपेड के माध्यम से पेमेंट करना हो तो पेमेंट करते समय बैंक की जगह पर पोस्टपेड को सलेक्ट करना होता है, जिसके बाद पैसे सीधे पोस्टपेड से ही डेबिट हो जाते है।

किराना और स्टोर –

पोस्टपेड के माध्यम से पूरे देश में 5 लाख से अधिक दुकाओं और स्टोर्स पर पेमेंट कर सकते है।

ऐसी जगहों पर कहीं भी पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकते है।

रिचार्ज और बिल पेमेंट –

मोबाईल रिचार्ज करना हो, डीटीएच बिल पेमेंट करना हो, पानी का बिल, डाटा कार्ड, केबल टीवी, फास्टैग, मकान का किराया, स्कूल की फीस, मेट्रो, टोल टैक्स, गैस बिल, बिजली का बिल जमा करना हो ये सारे पेमेंट पोस्ट पर उपलब्ध है।

ऑनलाइन शॉपिंग –

ऑनलाइन शॉपिंग जैसे पेटीएम मॉल, जोमैटो, स्विगी, मिंत्रा, अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, लेंसकार्ट आदि ई-कॉमर्स साइट्स पर ऑनलाइन खरीददारी करने के लिए पोस्टपेड के माध्यम से पेमेंट कर सकते है।

यात्रा और होटल बुकिंग –

लोकल बस, ट्रेन, हवाई जहाज, होटल, रेस्टोरेंट और टैक्सी बुक करने के लिए पोस्टपेड की मदद से पेमेंट कर सकते है।

इसके साथ ही पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल या CNG भराने के लिए पोस्टपेड के माध्यम से पेमेंट कर सकते है।

पेटीएम पोस्टपेड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट –

पेटीएम पोस्टपेड सभी पेटीएम यूजर्स के लिए उपलब्ध है, और इसके लिए अनिवार्य रूप से मौजूदा क्रेडिट स्कोर और इनकम प्रूफ आदि की आवश्यकता नहीं है।

पेटीएम पोस्टपेड का अप्रूवल इसके पार्टनर एनबीएफसी अपने रिस्क पॉलिसी के अंतर्गत देते है, इसमें एप्लीकेशन का अप्रूवल पूरी तरह से इनके ही हाथ में होता है।

जो यूजर्स रिस्क पॉलिसी के अंतर्गत पॉइंट्स को पूरा करते है, उन्हें इसका अप्रूवल मिल जाता है।

पेटीएम पोस्टपेड के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा –

1. उपयोगकर्ता के पास वैध पैन नंबर होना आवश्यक है

2. उपयोगकर्ता की आयु 20 वर्ष से अधिक हो

3. उपयोगकर्ता को CKYC या आधार संख्या के माध्यम से ऑनलाइन KYC सत्यापन पूरा करना होगा

4. उपयोगकर्ता भारतीय निवासी होना चाहिए

Paytm Postpaid Apply –

पेटीएम पोस्टपेड के लिए अप्लाइ करने के लिए, पेटीएम एप में ही इसकी सुविधा मिलती है।

हालांकि यह आमतौर पर सभी यूजर्स को नहीं मिलता है, यदि आपको यह सुविधा दी गई है तो इसके लिए अप्लाइ करने का ऑप्शन एप में दिखाई देता है।

Paytm Postpaid Apply करने के लिए तीन से चार आसान स्टेप्स में अप्लाइ किया जा सकता है, अप्लाइ करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

सबसे पहले Loans & CREDIT CARD सेक्शन में जाएं।

Paytm Postpaid के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब अप्लाइ करने के बटन पर क्लिक करें।

अब पैन कार्ड के अनुसार अपना नाम डालकर कन्फर्म करें।

अगली विंडो में पैन कार्ड डिटेल्स, जन्मतिथि और ईमेल भरें और Activate बटन पर क्लिक करें।

यदि आपका एप्लीकेशन अप्रूव होता है तो यहाँ पर लिमिट दिखाई देता है।

इसके बाद Activate के बटन पर क्लिक करके पोस्टपेड शुरू कर सकते है।

Paytm Postpaid Apply

Paytm Postpaid Charges In Hindi –

पेटीएम पोस्टपेड की तरफ से तीन तरह की लिमिट मिलती है, पेटीएम पोस्टपेड लाइट (Paytm Postpaid Lite), पेटीएम पोस्टपेड मिनी (Paytm Postpaid Mini) और पेटीएम पोस्टपेड डिलाइट (Paytm Postpaid Delite) है।

1. अगर आपको पेटीएम पोस्टपेड लाइट या फिर पेटीएम पोस्टपेड मिनी की लिमिट मिलती है तो 1% से लेकर 3% तक की कन्वीन्यन्स फी (Convenience Fee) लगती है।

2. यदि आपको पेटीएम पोस्टपेड डिलाइट लिमिट मिलती है तो बिना किसी इन्टरेस्ट और एक्स्ट्रा चार्ज के उस लिमिट को बिल्कुल फ्री में यूज कर सकते है।

पेटीएम पोस्टपेड पर किसी भी तरह का इन्टरेस्ट, प्रोसेसिंग फीस नहीं लगता है, जब आप हर महीने इसे यूज करते है तो हर महीने आउटस्टैन्डींग अमाउन्ट के हिसाब से एक छोटी सी कन्वीन्यन्स फी (Convenience Fee) लिया जाता है और वो भी तब जब आप ड्यू डेट पर अमाउन्ट की रिपेमेंट नहीं करते है।

ये वो चार्जेस है जो NBFC पार्टनर के द्वारा लगाए जाते है, इसके अलावा Paytm अपने सभी पोस्टपेड यूजर्स के साथ प्लेटफॉर्म फीस के रूप में छोटी सी राशि चार्ज करता है।

ये फीस पोस्टपेड के माध्यम से बिजली बिल, वाटर सप्लाइ बिल, डीटीएच, गैस बिल या अन्य यूटीलिटी के पेमेंट करने पर लगता है।

जब भी आप पोस्टपेड के माध्यम से पेमेंट कर रहे होते है तो पेमेंट के टाइम ही प्लेटफॉर्म फीस भी दिखाई देता है और सक्सेसफुल पेमेंट पर यह आपके पोस्टपेड में एड कर दिया जाता है।

Paytm Postpaid Late Fee –

वर्तमान में पेटीएम पोस्टपेड की ड्यू डेट हर महीने की 7 तारीख को होती है, इसलिए इस डेट के बाद पेमेंट करते है तो कन्वीन्यन्स फी + जीएसटी के अलावा लेट फी (Paytm Postpaid Late Fee) भी देना पड़ता है।

अमाउन्ट कन्वीन्यन्स फी कुछ इस प्रकार है –

100 रुपये तक0 रुपये
101 से 250 तक 25 रुपये
251 से 500 तक 50 रुपये
501 से 1000 तक 100 रुपये
1001 से 2500 तक 250 रुपये
2501 से 5000 तक 500 रुपये
5001 या उससे ज्यादा750 रुपये

ये लेट फीस तब के है जब आपको पहली बार लगाए जाते है, यदि आपने ड्यू डेट के भीतर भुगतान नहीं किया तो लेट फीस के रूप में अलग से पेनल्टी लगती है, और कुछ दिनों (3 से 4 दिन) के अंदर भुगतान नहीं किया तो यह लेट फीस काफी ज्यादा हो जाती है।

यदि आप इस सुविधा का प्रयोग कर रहे है तो कोशिश करें कि हमेशा ड्यू डेट के अंदर ही वापस से रिपेमेंट कर दें।

ड्यू अमाउन्ट का पेमेंट कैसे करें –

Paytm Postpaid के ड्यू अमाउन्ट को आप चाहे तो यूपीआई, Paytm Payments Bank या डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है।

हालांकि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ड्यू क्लियर करने का ऑप्शन नहीं मिलता है, लेकिन आप चाहे तो पहले पैसे को कार्ड से एड करके पेमेंट कर सकते है, हालांकि इसमें क्रेडिट कार्ड के चार्जेस भी लग जाते है।

Paytm Postpaid के नुकसान –

1. भले ही इसमें केवल कन्वीन्यन्स फी (Convenience Fee) लगती हो लेकिन यदि एक बार आप गलती से भी टाइम पर पेमेंट करना चूक गए तो काफी ज्यादा पेनल्टी लगती है।

2. पे लेटर में आपको हर महीने ही इसके ड्यू को भरना पड़ता है, इसमें क्रेडिट कार्ड की तरह मिनिमम अमाउन्ट को पे करने का ऑप्शन नहीं मिलता है।

3. आमतौर पर यह उन यूजर्स को ही मिलता है जो काफी समय से पेटीएम का प्रयोग कर रहे है।

How to Deactivate Paytm Postpaid –

यदि आप पेटीएम पोस्टपेड अकाउंट को क्लोज़ करना चाहते है तो बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते है।

हालांकि इसको सीधे-सीधे क्लोज़ करने के लिए पेटीएम ने कोई ऑप्शन नहीं दिया है इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

आपके सभी ड्यू क्लियर होने चाहिए और जब आपने एप्लीकेशन को सबमिट किया है तो उसके बाद पोस्टपेड से कोई भी ट्रांजेक्शन न करें।

यदि आप गलती से 28 दिनों के भीतर कोई भी ट्रांजेक्शन पोस्टपेड के माध्यम से कर देते है तो यह फिर से एक्टिवेट हो जाएगा।

सबसे पहले राइट साइड से स्वाइप करके Help & Support पर क्लिक करें

इसके बाद Paytm Postpaid के ऑप्शन पर क्लिक करें

सबसे नीचे दिए गए Chat With US के ऑप्शन पर क्लिक करें

अब आपके सामने चैट बॉक्स ओपन हो जाएगा

इसमें “Issue With Paytm Postpaid Account Status” पर क्लिक करें

इसके बाद “I Want To Close/Deactivate My Paytm Postpaid Account” पर क्लिक करें।

इसके बाद कोई एक कारण चुने

और “Yes” पर क्लिक करें

इसके बाद आपका अकाउंट Deletion Period में चला जाएगा और अगले 28 दिनों में आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।

How to Deactivate Paytm Postpaid के बारे में कोई परेशानी हो रही हो तो इस विडिओ को देखें –

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –

पेटीएम पोस्टपेड क्या है?

Paytm Postpaid Kya Hai, पेटीएम पोस्टपेड, पेटीएम के द्वारा शुरू की गई क्रेडिट सुविधा है जिसके द्वारा आप 60,000 तक की क्रेडिट फ़ैसिलिटी का लाभ ले सकते है।

क्या पेटीएम पोस्टपेड मेरे क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करता है?

जी हाँ, पेटीएम पोस्टपेड के लिए आवेदन करते समय एक ब्यूरो पूछताछ की जाती है और यदि आप पेटीएम पोस्टपेड का उपयोग करना शुरू करते हैं तो हर महीने आपका भुगतान इतिहास ब्यूरो के साथ साझा किया जाता है ।

क्या पेटीएम पोस्टपेड से सिबिल ठीक कर सकते है?

जी हाँ, पेटीएम पोस्टपेड आपकी क्रेडिट प्रोफ़ाइल बनाने में मदद करता है। समय पर भुगतान आपके स्कोर को बेहतर बनाने में मदद करता है, यदि लेट पेमेंट करते है तो आपका सिबिल खराब भी हो सकता है।

पेटीएम पोस्टपेड का कितना फीस लिया जाता है?

सबसे पहले तो पेटीएम पोस्टपेड को एक्टिवेट करने के लिए कोई ज्वाइनिंग शुल्क नहीं है, NBFC पार्टनर, पेटीएम पोस्टपेड के उपयोग पर 0% से 3% का मामूली सुविधा शुल्क लेते हैं, इसके अलावा यूजर से सुविधा शुल्क/प्लेटफ़ॉर्म शुल्क लिया जाता है।

पेटीएम पोस्टपेड का उपयोग कौन कर सकता है?

20 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी भारतीय व्यक्ति जिसके पास वैध पैन कार्ड हो, पेटीएम के पार्टनर NBFC के रिस्क पॉलिसी के अनुसार अप्रूव किया गया हो वह पेटीएम पोस्टपेड सेवा का उपयोग कर सकता है।

Summary –

पेटीएम पोस्टपेड क्या है, Paytm Postpaid Kya Hai, Paytm Postpaid Kya Hota Hai इसके बारे में यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, अगर आपके पास पेटीएम पोस्टपेड से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो उसे कमेन्ट बॉक्स में लिखना न भूलें, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद 🙂

यह आर्टिकल भी पढ़ें –

A Student 📚, Digital Content Creator, Passion in Photography. इस ब्लॉग पर आपको टेक्नॉलजी, फाइनेंस और पैसे कमाने के तरीके से संबंधित टॉपिक्स पर जानकारियाँ मिलती रहेंगी, हमारे साथ जुड़ें - यूट्यूब फ़ेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम

Leave a Comment

Latest Posts

Home     About Us    Contact Us    Privecy Policy    T&C    Disclaimer    DMCA