Freecharge Pay Later Review Review | फ्रीचार्ज पे लेटर क्या है

Freecharge Pay Later Review In Hindi, अगर आपको इमरजेंसी में कहीं पर पेमेंट करना हो और आपके पास पैसे नहीं है, तो किसी दूसरे से उधर लेना पड़ता है, यदि आपको कुछ ही समय के लिए पैसे उधर लेने की समस्या आती रहती है तो फ्रीचार्ज पे लेटर आपके काफी काम आ सकता है।

Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे है फ्रीचार्ज पे लेटर के बारे में, Freecharge Pay Later Kya Hai, इसके फायदे और नुकसान तथा Freecharge Pay Later से जुड़ी अन्य जरूरी चीजों के बारे में बात करेंगे।

Freecharge Kya Hai –

Freecharge Pay Later Review in Hindi
Freecharge Pay Later Review in Hindi

फ्रीचार्ज एक बैंकिंग एप है जहां पर आप किसी को पैसे भेजने रिसीव करने, मोबाईल रिचार्ज, डीटीएच, बिजली बिल पेमेंट, मनी ट्रांसफर जैसी कई सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते है।

यह पेटीएम, फोनपे और गूगल पे के जैसा ही प्लेटफॉर्म है जहां पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जैसे सारे काम कर सकते है।

आज के समय में यह प्लेटफॉर्म एक्सिस बैंक की एक ब्रांच के रूप में काम करता है।

फ्रीचार्ज पे लेटर क्या है –

फ्रीचार्ज पे लेटर, फ्रीचार्ज के द्वारा शुरू की गई बाई नाउ पे लेटर (Buy Now Pay Leter) की सुविधा है, जहां से आप दी गई लिमिट तक कभी भी पैसे निकाल सकते है और उसे तय समय सीमा के भीतर वापस कर सकते है।

फ्रीचार्ज एप, एक्सिस बैंक की एक ब्रांच के रूप में काम करता है, और यह एक्सिस बैंक के द्वारा own किया जाता है।

यही कारण है कि इस एप में जो भी BNPL या क्रेडिट कार्ड की फ़ैसिलिटी मिलती है वह बैक एंड में एक्सिस बैंक के द्वारा ही दी जाती है।

Freecharge Pay Later Review –

अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें (Buy Now, Pay Later) की सुविधा ने पिछले कुछ वर्षों में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है।

यह आसान लेन-देन करने और देनदारों पर वित्तीय बोझ कम करने का एक सुविधाजनक और किफायती विकल्प बनता जा रहा है।

फ्रीचार्ज पे लेटर Freecharge Pay Later Review छोटी साइज़ के ऋण उपलब्ध कराता है जिसका प्रयोग ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं भी पेमेंट करने के लिए किया जा सकता है।

पे लेटर के माध्यम से ली गई राशि को तय समय सीमा के भीतर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के वापस करने का भी ऑप्शन देता है।

अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें का विकल्प आपको इमरजेंसी के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है, यदि आपके पास पैसों की इमरजेंसी आती रहती है तो।

फ्रीचार्ज पे लेटर के फायदे –

1. यह यूजर्स को तत्काल खरीदारी करते समय अल्पकालिक ऋण प्राप्त करने में मदद करता है, जबकि वे बाद में कीमत का भुगतान कर सकते हैं।

2. यह एक डिजिटल ऑनलाइन ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया का पालन करता है जो सुचारू लेनदेन करने में मदद करता है।

जब भी आप इसके लिए अप्लाइ करते है तो अप्रूवल होने के कुछ ही मिनटों में आपका पे लेटर अकाउंट रेडी हो जाता है और आप इसे कहीं भी यूज कर सकते है।

3. अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें विकल्प कम लागत और पारदर्शी मूल्य निर्धारण मॉडल का अनुसरण करता है। इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए उन्हें क्रेडिट हिस्ट्री की आवश्यकता नहीं है।

4. इमरजेंसी में यह ऑप्शन व्यक्ति को उत्पाद खरीदने या पैसे खर्च करने की अनुमति देता है, भले ही उनके खाते में पर्याप्त धनराशि न हो।

5. क्योंकि इसमें जो भी लिमिट मिलती है वह एक्सिस बैंक के द्वारा दी जाती है तो इसलिए आपकी अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट कार्ड अप्रूवल में मदद कर सकती है।

6. फ्रीचार्ज पे लेटर का सही से प्रयोग करके आप अपना सिबील स्कोर भी बढ़ा सकते है, यदि सिबील स्कोर नहीं बना है तो इससे जनरेट भी कर सकते है।

Freecharge Loan Document –

Freecharge Loan या फ्रीचार्ज पे लेटर के लिए अप्लाइ करने के लिए यूजर के पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए

  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Mobile Number Linked With Aadhar
  • Bank Details

Freecharge Pay Later Apply –

ऊपर दी गई शर्तों को यदि आप पूरा करते है तो इसके लिए अप्लाइ कर सकते है, इसके लिए एप में ही सारी सुविधा दी गई है।

पे लेटर एप्लीकेशन के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानने के लिए इस विडिओ को देखें –

Freecharge Pay Later Charges –

वर्तमान में फ्रीचार्ज पे लेटर पर कोई भी चार्ज या शुल्क नहीं लिया जाता है, हालांकि यदि आपका कोई भी ड्यू अमाउन्ट है और उसे टाइम पर नहीं पेमेंट करते है, तो उसपर लेट फीस लग सकता है।

Freecharge Pay Later Eligibility –

फ्रीचार्ज पे लेटर के लिए अप्लाइ करते समय इन बातों का ध्यान रखें, नहीं तो हो सकता है कि आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाए।

  • आवेदक की राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 22 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास किसी भी तरह लोन या क्रेडिट कार्ड डिफ़ॉल्ट नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के पास कम से कम 10,000 प्रतिमाह इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति ऐक्सिस बैंक का कस्टमर नहीं होना चाहिए।
  • यूजर फ्रीचार्ज पर नया कस्टमर हो, यह पुराने कस्टमर के लिए नहीं है।

अप्लाइ करते समय ध्यान रखने वाली बातें आमतौर पर केवल फ्रीचार्ज ही नहीं बल्कि सभी पे लेटर या क्रेडिट कार्ड प्रवाइडर चेक करते है।

जरूरी नहीं कि सभी चीजें एकदम ऐसी ही हों आमतौर पर पे लेटर के एप्लीकेशन में इनकम प्रूफ नहीं मांगा जाता है, इसलिए यह बिना इनकम के भी मिल जाता है।

फ्रीचार्ज पे लेटर के नुकसान –

1. फ्रीचार्ज पे लेटर के माध्यम से अधिकतम 5,000 रुपये प्रति महीने और वार्षिक 60,000 ही खर्च करने की लिमिट मिलती है, पूरे 60,000 आप एक महीने के लिए नहीं यूज कर सकते है।

अगर अन्य प्लेटफॉर्म को देखें तो इसके बाकी के कॉम्पिटिटर से यह लिमिट काफी कम है।

अगर पेटीएम पोस्टपेड की बात करें तो इसमें 60,000 की लिमिट मिलती है जिसे आप एक महीने में खर्च करके, अगले ड्यू डेट तक रिपेमेंट कर सकते है।

2. अगर आपका कंट्रोल आपके खर्चों के ऊपर नहीं है तो ओवर स्पेन्डिंग में फंस कर कर्ज में जा सकते है।

How To Close Freecharge Pay Later –

यदि आप फ्रीचार्ज पे लेटर को और आगे यूज नहीं करना चाहते है या किसी और कारण की वजह से इसे क्लोज़ करना चाहते है तो यहाँ अपना अकाउंट क्लोज कर सकते है।

अपना अकाउंट बंद करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

Freecharge Pay Later Review in Hindi
  • सबसे पहले एप ओपन करें और ऊपर प्रोफाइल पर क्लिक करके Account सेक्शन में जाएं।
  • इसके बाद Help and Support पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक चैटबॉक्स ओपन हो जाएगा।
  • इस चैट बॉक्स में बोट की तरफ से कुछ रिप्लाइ देखने को मिलेगा आपको ‘Other Queries’ करना है।
  • इसके बाद चैट बोट का रिप्लाइ आएगा जिसमें से ‘Pay Later’ का ऑप्शन आएगा, इसपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद चैट बोट से रिप्लाइ आएगा जिसमें ‘Close My PayLater Account’ पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक स्टेटमेंट देखने को मिलेगा जिसे पढ़ने के बाद आपको ‘Yes’ पर क्लिक करना है।
  • अगले स्टेप में दो ऑप्शन आएंगे जिसमें ‘I Dont Have Outstanding Balance to be Paid’ पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अगली विंडो में आपके अकाउंट को क्लोज करने का कारण पूछा जाएगा, आप अपने अनुसार कोई भी ऑप्शन सलेक्ट कर लें।
  • इसके बाद आपका अकाउंट क्लोज करने की प्रक्रिया में चला जाएगा और कुछ दिनों में अकाउंट क्लोज कर दिया जाएगा।
Freecharge Pay Later Review in Hindi

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –

Can I use Pay Later online and offline?

जी हाँ, आप पे लेटर का इस्तेमाल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह पर कर सकते है, जैसे – Swiggy, Zomato, Myntra, Big Basket, Supr Daily, Netmeds प्लेटफॉर्म्स पर एक सिंगल क्लिक से पेमेंट किया जा सकता है।

इसमें अधिकतम लिमिट कितनी मिलती है?

पे लेटर पर एक बिलिंग महीने के लिए अधिकतम 10,000 रुपये की लिमिट दी जा सकती है, यह लिमिट यूजर के क्रेडिट हिस्ट्री, ट्रांजेक्शन etc. के हिसाब से तय होती है।

इस पर कोई प्रोसेसिंग फी लगती है?

नहीं, फ्रीचार्ज पे लेटर के लिए अप्लाइ करते समय या यूज करते समय किसी भी प्रकार की फीस नहीं लगती जब तक कि आप ड्यू अमाउन्ट को लेट नहीं करते है।

इसपर कोई कैशबैक मिलता है?

जी हाँ, पे लेटर ऑप्शन में यूजर को कैशबैक का भी ऑफर देखने को मिलता है।

Summary –

पे लेटर के आने के बाद आज के समय में मोबाईल से लोन लेना बहुत आसान हो गया है, फ्रीचार्ज के अलावा भी बहुत से प्लेटफॉर्म है जो यह सुविधा देते है, ऊपर क्लिक करके उनके बारे में पढ़ सकते है।

तो दोस्तों, फ्रीचार्ज पे लेटर के बारे में यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और फ्रीचार्ज से संबंधित कोई सवाल / सुझाव है तो उसे भी कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखें, इस जानकारी को दूसरों तक भी शेयर करें, धन्यवाद 🙂

A Student 📚, Digital Content Creator, Passion in Photography. इस ब्लॉग पर आपको टेक्नॉलजी, फाइनेंस और पैसे कमाने के तरीके से संबंधित टॉपिक्स पर जानकारियाँ मिलती रहेंगी, हमारे साथ जुड़ें - यूट्यूब फ़ेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम

Leave a Comment

Latest Posts

Home     About Us    Contact Us    Privecy Policy    T&C    Disclaimer    DMCA