SBI Cashback Credit Card Review, यदि आप किसी ऐसे क्रेडिट कार्ड की तलाश में जिसपर ज्यादा से ज्यादा कैशबैक और रिवॉर्ड का लाभ ले सकें तो एसबीआई का कैशबैक क्रेडिट कार्ड काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
इस क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले ऑफर्स इतने बेहतरीन है जो इसको बाकी के कार्ड्स से काफी अलग बनाता है और खास भी।
Hello Dosto, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम बात करने जा रहे है SBI Cashback Credit Card के बारे में, इसके बारे में पूरी जानकारी तथा इस कार्ड के सभी फीचर्स के बारे में।
SBI Cashback Credit Card –
एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड, एसबीआई के द्वारा लांच किया गया क्रेडिट कार्ड है, इस क्रेडिट कार्ड की सबसे खास बात यह है कि सभी अनलाइन स्पेन्डिंग पर 5% तक का कैशबैक मिलता है।
अभी तक कुछ ही ऐसे क्रेडिट कार्ड है जो इतना कैशबैक ऑफर करते है, लेकिन इसके प्रयोग करने पर कुछ लिमिट लगी हुई है।
जैसे – Amazon Pay ICICI Bank Credit Card और Flipkart Axis Bank Credit Card 5% के कैशबैक ऑफर करते तो है, लेकिन ये कैशबैक आपको इनके इक्स्क्लूसिव प्लेटफॉर्म्स पर ही मिलता है।
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card केवल अमेजन पर और Flipkart Axis Bank Credit Card फ्लिपकार्ट तथा मिंत्रा पर ही 5% का कैशबैक देते है, इसके अलावा बाकी जगहों पर 1-2% ही कैशबैक मिलता है।
लेकिन SBI Cashback Credit Card के साथ ऐसा नहीं है, इस कार्ड के साथ सभी ऑनलाइन खर्चों पर 5% का कैशबैक मिलता है।
SBI Cashback Credit Card Overview –
Card Type | Cashback Credit Card |
Reward Rate | Upto 5% |
Joining Fee | 999 INR+GST |
Renewal Fee | 999 INR+GST |
Best Use | 5% Cashback on online spends |
Renewal Fee waiver | On spend 2 Lakhs |
Offline Spends | 1% Cashback |
Airport Lounge Access | No |
Application Link | Apply Now |
SBI Cashback Credit Card Benefits –
जब यह क्रेडिट कार्ड लांच किया गया था, तो उस समय इसपर जो फीचर्स और बेनीफिट्स मिलते थे वो किसी और कार्ड में नहीं देखने को मिलता था।
बाद में एसबीआई की तरफ से इसे डी वैल्यू किया गया जिससे इसके बहुत से फीचर्स को हटा दिया गया।
हालांकि इसके डी वैल्यू होने के बाद भी यह अपनी कैटगरी में बहुत बेहतरीन कार्ड है जो कई अच्छे फीचर्स ऑफर करता है।
Online Spend –
इस कार्ड को अनलाइन कहीं भी खर्च करते है तो आपको 5% का कैशबैक मिलता है, हालांकि अनलाइन यूज करने पर इसकी कुछ कंडीशन है।
कैशबैक के रूप में हर महीने अधिकतम 5000 रुपये तक का फायदा ले सकते है।
पहले कुछ जगहों को छोड़कर कहीं पर भी इसको यूज करने पर 5% का कैशबैक मिलता था, लेकिन अब इसमें कुछ और कंडीशन को एड कर दिया गया है।
नीचे इन जगहों को छोड़कर बाकी सभी जगह इस कार्ड का प्रयोग करने पर लाभ ले सकते है।
ज्वेलरी शॉपिंग, स्कूल एंड एजुकेशन सर्विसेज़, यूटीलिटीज, इंश्युरेन्स सर्विसेज़, कार्ड, गिफ्ट, नॉवेल्टी और सुविनियर शॉप पर, मेम्बर फाइनेंशियल इन्स्टिच्यूशन और Quasi Shops, रैलवे इत्यादि जगहों पर SBI Cashback Credit Card से पेमेंट करने पर 5% का कैशबैक नहीं मिलेगा।
इस कार्ड का सबसे बड़ा बेनीफिट यह है कि कहीं भी शॉपिंग करने पर आपको 5% का कैशबैक मिल जाता है।
इससे आपको एक ही कार्ड रखने की जरूरत पड़ेगी, जबकि वही Amazon Pay ICICI Bank Credit Card और Flipkart Axis Bank Credit Card के साथ केवल इसके खुद के प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग कर सकते है और इसकी वजह से एक से अधिक कार्ड को मैनेज करना पड़ता है।
Fuel –
सम्पूर्ण भारत में किसी भी फ्यूल स्टेशन पर यदि SBI Cashback Credit Card से पेमेंट करते है तो 1% का फ्यूल सरचार्ज वेवर मिलता है।
इस फीचर का लाभ लेने के लिए ट्रांजेक्शन अमाउन्ट 500 से 3,000 के बीच में होना चाहिए और हर एक स्टेटमेंट साइकल में अधिकतम 100 रुपये का लाभ लिया जा सकता है।
Offline Spend –
इस कार्ड का ऑफलाइन कहीं भी प्रयोग करने पर 1% का कैशबैक मिलता है।
SBI Cashback Credit Card Cons –
जैसा की हमने पहले भी बात है, शुरुआत में यह कार्ड अपने दमदार फीचर्स के लिए ही जाना जाता था, लेकिन बाद इसके डी वैल्यूएशन के बाद फीचर्स कम हो गए है।
हर कार्ड की तरह इसमें भी कुछ कमियाँ है, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए –
1. इस कार्ड पर किसी भी तरह का कोई लाउंज एक्सेस नहीं मिलता है, पहले 4 लाउंज एक्सेस मिलते थे जिसे बाद में हटा दिया गया।
तो यदि आप ट्रैवल करने के उद्देश्य से इसके अप्लाइ कर रहे है तो यह कार्ड आपके लिए नहीं है।
2. कार्ड की ऐन्यूअल फीस 999+GST है, हालांकि पहले साल यह फीस नहीं ली जाती है (केवल जॉइनिंग फीस देना होता है।), लेकिन दूसरे वर्ष से यह जमा करना पड़ता है।
यदि आप साल में 2,00,000 रुपये से ज्यादा अमाउन्ट का खर्च करते है तो रिन्यूअल फीस माफ हो जाती है।
Documents For Application –
Mobile Number
Pan Card Details
Aadhar Number
Income Proof (यदि मांगा जाए तो)
Photo
यदि आपके पास पहले से ही किसी भी बैंक का कोई क्रेडिट कार्ड है तो आमतौर पर इंकम प्रूफ नहीं मांगा जाता है।
SBI Cashback Credit Card Apply –
SBI Cashback Credit Card के लिए अप्लाइ करने के लिए नीचे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करें और बाकी के स्टेप्स को पूरा करें।
इस कार्ड के लिए अप्लाइ करने का प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन और पेपरलेस है आप कहीं से भी इसके लिए खुद से ही अप्लाइ कर सकते है।
यह एप्लीकेशन तीन स्टेप्स में पूरा होता है जिसमें पहले Personal Details उसके बाद Professional Details और फिर KYC को पूरा करना होता है, अप्लाइ करने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें और आगे के स्टेप्स को पूरा करें।
1. लिंक पर क्लिक करने के बाद आप एसबीआई की वेबसाईट पर चले जाएंगे, अब यहाँ पर Start Apply Journey पर क्लिक करें।
2. अब यहाँ पर नीचे दिए गए इमेज की तरह नया पेज खुलेगा, इसमें आपका पूरा नाम और मोबाईल नंबर फिल करना है।
इसके बाद उस नंबर पर एक OTP आएगा, जिसको भरने के बाद अगले पेज पर चले जाएंगे।
3. अब इस पेज पर आप्को अपना जिला सलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा, डाक्यमेन्ट के हिसाब से अपने डिस्ट्रिक्ट को सलेक्ट करने के बाद Confirm City पर क्लिक करें।
4. इसके बाद अगले स्टेप में पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि भरना है, डॉक्यूमेंट के अनुसार अपनी जन्मतिथि सलेक्ट करने के बाद Continue बटन पर क्लिक करें।
5. इस स्टेप में आपको मदर नेम, अपनी ईमेल आइडी और रेफरल कोड (ऑप्शनल) डालना है, बाकी दोनों चीजें फिल करने के बाद Continue to Step 2 पर क्लिक करें।
अब आपका पर्सनल डीटेल वाला भाग पूरा हो गया है, इसके बाद स्टेप 2 में प्रोफेशनल डिटेल्स डालनी होती है।
6. अब इस स्टेप में, आप क्या काम करते है ये सलेक्ट करना होता है , अपने अनुसार ऑप्शन टिक करने के बाद Continue पर क्लिक करें।
7. अब अगले स्टेप में आपको अपनी कंपनी का नाम और पोस्ट डालना होता है, चाहे सैलरीड पर्सन हो या सेल्फ इम्प्लॉएड दोनों के लिए कंपनी डिटेल्स डालना होता है।
8. अब अगले स्टेप में अड्रेस डालना होता है, अपना पूरा अड्रेस फिल करने के बाद Continue to Step 3 पर क्लिक करें।
अब अगले स्टेप में केवाईसी से संबंधित टास्क होते है, जिनको पूरा करना होता है, इसके लिए Digi Locker की मदद से इस प्रोसेस को पूरा किया जाता है।
जब आप Continue to Step 3 पर क्लिक करते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई होती है यहाँ पर Continue DigiLocker पर क्लिक करना होता है।
9. अब यहाँ पर आधार कार्ड वेरीफाइ कराना होता है, अपना आधार नंबर और कैप्चा डालने के बाद Next बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आपके आधार रिजस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP जाएगा जिसके बाद आधार वेरीफिकेशन पूरा हो जाएगा।
10. इसके बाद अगले स्टेप में विडिओ केवाईसी का ऑप्शन देखने को मिलेगा जहां से आप आप Video KYC या Bank Verification को सलेक्ट कर सकते है।
विडिओ केवाईसी चुनने पर आपको कुछ देर में ही बैंक की तरफ से एक विडिओ कॉल किया जाएगा जहां पर केवाईसी पूरा कर सकते है।
जबकि Bank Verification में आपको आपकी किसी भी बैंक अकाउंट की डिटेल्स डालनी होती है, जिसमें बैंक आपके अकाउंट में एक छोटी सी राशि जमा करते है और फिर आपको एक बार बैंक के दिए गए आइडी पर एक रुपये का पेमेंट करना होता है।
जिसके बाद आपका विडिओ केवाईसी पूरा हो जाता है, दोनों में से आप जिस भी ऑप्शन के साथ कंफरटेबल है उसे सलेक्ट कीजिए।
विडिओ केवाईसी में में कुछ चीजों का ध्यान रखना होता है, जैसे जिस ब्राउजर से केवाईसी पूरा करने वाले है, उसमें माइक और कैमरा की पर्मिशन देनी होती है।
विडिओ केवाईसी के समय बैकग्राउंड में किसी दूसरे की आवाज या फ्रेम में कोई दूसरा व्यक्ति नहीं होना चाहिए, नहीं तो आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें, अभी इस कार्ड के लिए अप्लाइ कर सकते है।
SBI Cashback Credit Card Limit
SBI Cashback Credit Card के साथ मिनिमम 10,000 की लिमिट मिलती है, यह अधिकतम आपके सिबील स्कोर के अनुसार 3,00,000 या उससे ज्यादा हो सकती है।
SBI Cashback Card Lounge Access
वर्तमान समय में इस कार्ड पर कोई भी लाउंज एक्सेस का लाभ नहीं मिलता है।
SBI Cashback Credit Card Annual Fee
इस कार्ड की ऐन्यूअल फी 999 रुपये + GST है।
SBI Cashback Credit Card Referral Code
बिना रेफरल कोड के अप्लाइ करने के लिए कृपया इस लिंक से अप्लाइ करें Apply Now
Summary –
यदि आप ज्यादातर शॉपिंग करते है तो यह कार्ड आपके लिए सही चॉइस हो सकता है, इस कार्ड से संबंधित किसी भी समस्या के लिए कमेंट करें, यदि आप पहले से इस कार्ड को यूज कर रहे है तो आप अपना एक्स्पीरीयन्स हमारे साथ जरूर शेयर करें, Thank You 🙂
क्रेडिट कार्ड और फाइनेंस से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए ये आर्टिकल भी पढ़ें –
- क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है
- पेटीएम पोस्टपेड क्या है
- सिबील स्कोर क्या होता है
- फ्रीचार्ज पे लेटर क्या है
- बेस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड